scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशमराठी फिल्म के प्रदर्शन को बाधित करने के मामले में गिरफ्तार राकांपा नेता आव्हाड को जमानत मिली

मराठी फिल्म के प्रदर्शन को बाधित करने के मामले में गिरफ्तार राकांपा नेता आव्हाड को जमानत मिली

Text Size:

मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ के एक शो को बाधित करने के आरोप में गिरफ्तार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड और 11 अन्य लोगों को शनिवार को जमानत दे दी। आव्हाड और उनके 11 समर्थकों को सात नवंबर को ठाणे शहर में एक मॉल के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म का शो बाधित करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों को शनिवार को एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें मजिस्ट्रेट की हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बाद में जमानत याचिका दायर की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।

आरोपियों के वकील प्रशांत कदम ने बताया कि उनके मुवक्किलों को 15-15 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करने पर रिहा किया गया है, लेकिन विस्तृत आदेश अभी नहीं मिला है।

आव्हाड ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘चाणक्य नीति असफल रही।’’

उन्होंने साथ ही कहा कि उनके साथ जेल में अच्छा व्यवहार किया गया।

आव्हाड और उनके समर्थक सात नवंबर को एक मल्टीप्लेक्स में घुस गये थे और उन्होंने ‘हर हर महादेव’ की स्क्रीनिंग रुकवा दी थी। उनका आरोप था कि इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

फिल्म शो जबरन रोकने का विरोध करने पर कुछ दर्शकों को पीटा भी गया। इस घटना के वीडियो सामने आए हैं। इस संबंध में वर्तक नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी ।

भाषा सिम्मी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments