नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्री जेनेट येलेन ने शुक्रवार को कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित जोखिम से निपटने के लिये उच्च नियामकीय मानदंड की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने कम से कम क्रिप्टोकरेंसी के संबंध में अवैध वित्त के मुद्दों से निपटने में काफी प्रगति की है।
येलेन ने भारत-अमेरिका व्यापार और आर्थिक अवसरों पर दोनों देशों के प्रमुख उद्योगपतियों और प्रख्यात अर्थशास्त्रियों के साथ गोलमेज बैठक में यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें वैश्विक स्तर पर एक उच्च नियामकीय मानदंड की आवश्यकता है। हमें सीमापार से भुगतान की लागत को कम करने के लिये कदम उठाने की आवश्यकता है। हम क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े मामलों के समाधान को लेकर वित्तीय स्थिरता के संदर्भ में सक्रिय रूप से वित्तीय कार्रवाई कार्य बल और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष जैसे बहुपक्षीय संस्थानों के साथ काम कर रहे हैं।’’
अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक प्राधिकरणों, निजी क्षेत्र और अन्य संबंधित पक्षों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग वास्तव में काफी महत्वपूर्ण है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.