scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसोनोवाल ने वाराणसी में सात सामुदायिक घाट का शुभारंभ किया

सोनोवाल ने वाराणसी में सात सामुदायिक घाट का शुभारंभ किया

Text Size:

वाराणसी, 11 नवंबर (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सात सामुदायिक पोत घाटों (जहाज लगाने का प्लेटफॉर्म) का शुभारंभ किया और आठ अन्य की आधारशिला रखी।

एक सरकारी बयान के अनुसार, वाराणसी और डिब्रूगढ़ के बीच भारत का सबसे लंबा रिवर क्रूज/गंगा विलास जल्द ही शुरू किया जाएगा।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

जल विकास परियोजना- II के तहत, जिसे अर्थ गंगा के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) गंगा नदी के किनारे 62 छोटे सामुदायिक घाट का विकास / उन्नयन कर रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश में 15, बिहार में 21, झारखंड में तीन और पश्चिम बंगाल में 23 सामुदायिक घाट शामिल हैं।

सोनोवाल के हवाले से बयान में कहा गया है कि वाराणसी उन्नत हाइड्रोजन फ्यूल सेल कैटमरैन पोत प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बयान में कहा गया है कि शहर को चार इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पोत भी मिलेंगे।

आयोजन के दौरान आईडब्ल्यूएआई और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments