scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतरुपये के मद में निर्यात जल्द ही 8-10 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है: फियो

रुपये के मद में निर्यात जल्द ही 8-10 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है: फियो

Text Size:

कोलकाता, 11 नवंबर (भाषा) रूस से भारतीय उत्पादों की मजबूत मांग के कारण रुपये के मद में निर्यात जल्द ही 8-10 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारों द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्यापार में एक नयी व्यवस्था के लिए जमीनी काम पूरा होने से रुपये में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।

रूसी बैंक गजप्रॉम पहले ही यूको बैंक के साथ एक विशेष रुपया खाता खोल चुका है। वाणिज्य मंत्रालय ने रुपये में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान को बढ़ावा देने के लिए जरूरी प्रावधान किए है।

फियो के महानिदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय सहाय ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘भारतीय रुपये के मद में निर्यात जल्द ही 8-10 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। रूस को भारत से बहुत से उत्पाद चाहिए। विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत पूछताछ आ रही है। निर्यातक सरकार से रुपये के मद में कारोबार के तहत लाभ की इजाजत पाने और बैंकों द्वारा लेनदेन की प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार कर रहे थे।’’

इस समय रूस को भारत का निर्यात लगभग तीन अरब डॉलर है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments