scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में 5.7 की तीव्रता का भूकंप

अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में 5.7 की तीव्रता का भूकंप

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

ईटानगर, 10 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में बृहस्पतिवार सुबह 5.7 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।

एनसीएस के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर महूसस किए गए। इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

वेस्ट सियांग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ) निमा दोरजी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

जिले के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डी. अंगू ने बताया कि राज्य के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments