scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशअदालत ने पहलवान सुशील कुमार को पत्नी की सर्जरी के लिए नौ दिन की अंतरिम जमानत दी

अदालत ने पहलवान सुशील कुमार को पत्नी की सर्जरी के लिए नौ दिन की अंतरिम जमानत दी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को उनकी पत्नी की सर्जरी के लिए चिकित्सा और मानवीय आधार पर नौ दिन की अंतरिम जमानत दे दी है।

अदालत ने सुशील कुमार की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया। सुशील कुमार जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दो जून, 2021 से न्यायिक हिरासत में है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने कहा, ‘इसलिए, आरोपी की पत्नी की चिकित्सा स्थिति और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि उसके दो नाबालिग बच्चे भी हैं, इस अदालत का विचार है कि आरोपी की उपस्थिति की आवश्यकता होगी। उसे एक लाख रुपये के निजी जमानती बॉण्ड और इतनी ही राशि के दो मुचलके पेश करने की शर्त पर 12 नवंबर, 2022 तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया जाता है।’

न्यायाधीश ने सुशील कुमार को 13 नवंबर को संबंधित जेल अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments