नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को दिग्गज बैंकर के वी कामत को कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 74 वर्षीय कामत को पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है।
कामत आईआईएम अहमदाबाद के स्नातक हैं और उन्होंने 1971 में आईसीआईसीआई के साथ अपना करियर शुरू किया था।
वह 1988 में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में चले गए और 1996 में आईसीआईसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में वापस लौटे। बाद में वह आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बने।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
