scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतडायकी एक्सिस का पलवल में 200 करोड़ रुपये का विनिर्माण संयंत्र शुरू

डायकी एक्सिस का पलवल में 200 करोड़ रुपये का विनिर्माण संयंत्र शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को पलवल में 200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित डायकी एक्सिस जापान के उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया।

डायकी एक्सिस इंडिया ने बयान में कहा कि मल-जल शोधन इकाइयों के विनिर्माण का यह संयंत्र भारत में उसका दूसरा संयंत्र है। इसके पहले गुजरात के वापी में भी उसका संयंत्र स्थापित है।

डायकी एक्सिस जापान के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी डायकी एक्सिस इंडिया के माध्यम से पलवल संयंत्र में निवेश किया गया है। इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 1,000 मल-जल शोधन इकाइयों के विनिर्माण की है।

भारत एवं जापान ने हाल ही में दूषित जल के प्रबंधन में जोकासू प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इस संयंत्र में बनाई जाने वाली शोधन इकाइयों में भी इसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस मौके पर खट्टर ने कहा कि पानी को शोधित कर दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाने की दिशा में यह संयंत्र एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल इसे पलवल में लागू किया जा रहा है लेकिन इसे असरदार पाए जाने पर पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments