scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतगेल का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत घटकर 1,537 करोड़ रुपये पर

गेल का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत घटकर 1,537 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस उत्पादक कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत घटकर 1,537.07 करोड़ रुपये रह गया।

गेल इंडिया ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 2,862.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

उर्वरक संयंत्रों एवं सीएनजी खुदरा विक्रेताओं को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी ने अप्रैल-जून की तिमाही में 2,915.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इस तरह पहली तिमाही की तुलना में उसका लाभ दूसरी तिमाही में 47.2 प्रतिशत तक घट गया।

हालांकि, दूसरी तिमाही में गेल का प्राकृतिक गैस विपणन कारोबार से राजस्व करीब दोगुना हो गया लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण गैस की कीमतें बढ़ने से मुनाफा कमाने की क्षमता घट गई।

वहीं पेट्रोरसायन कारोबार में कंपनी ने 346.22 करोड़ रुपये का कर-पूर्व घाटा उठाया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 363.29 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ हुआ था।

गेल ने कहा कि रूस की गैजप्रॉम की एक पूर्व इकाई से होने वाली एलएनजी आपूर्ति में बाधा पड़ने से उसके कारोबार पर असर पड़ा। गैजप्रॉम जर्मेनिया की अनुषंगी गैजप्रॉम मार्केटिंग एंड ट्रेडिंग सिंगापुर (जीएमटीएस) ने मई-जून में गेल को एलएनजी की आपूर्ति रोक दी थी।

गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पाइपलाइन एवं पेट्रोरसायन कारोबार पर करीब 3,970 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है जो वार्षिक लक्ष्य का 53 प्रतिशत है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments