scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ : वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन

छत्तीसगढ़ : वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन

Text Size:

रायपुर, दो नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का बुधवार शाम निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। नैयर के पुत्र संजय नैयर ने यह जानकारी दी।

संजय नैयर ने बताया कि आज शाम करीब चार बजे वरिष्ठ रमेश नैयर का उनके निवास पर निधन हो गया।

उन्होंने बताया कि रमेश नैयर पिछले लगभग तीन माह से बीमार थे। संजय ने बताया कि आज शाम बेचैनी की शिकायत होने पर डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट में रमेश नैयर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नैयर का जन्म पाकिस्तान के कुंजा में हुआ था और विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था।

नैयर ने हिंदी समाचार पत्र ‘युगधर्म’ से पत्रकारिता की शुरुआत की थी और पिछले लगभग छह दशक से पत्रकारिता से जुड़े रहे। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी के कई राष्ट्रीय और प्रादेशिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी थीं।

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ​नैयर के निधन पर शोक जताया है।

उइके ने अपने शोक संदेश में कहा, ”नैयर का निधन छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। पत्रकारिता के क्षेत्र में रमेश नैयर का योगदान अतुलनीय है।”

मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया, ”छत्तीसगढ़ के गौरव व देश के प्रतिष्ठित पत्रकार रमेश नैयर जी का निधन दुखद है। पत्रकारिता के क्षेत्र में यह अपूरणीय क्षति है। मुझे उनसे लगातार मार्ग निर्देशन मिलता रहा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दें। ॐ शांति:।”

भाषा संजीव संजीव धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments