चेन्नई, 29 अक्टूबर (भाषा) इस्पात विनिर्माता सुमंगला स्टील प्राइवेट लिमिटेड चालू वित्त वर्ष के दौरान 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का प्रयास करेगी।
सुमंगला स्टील के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजेंद्रन सबनायगम ने शनिवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 679 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि 2002 से 2012 के बीच दक्षिण भारत में इस्पात बिलेट की इकलौती आपूर्तिकर्ता उनकी कंपनी थी। कंपनी में 600 से अधिक कर्मचारी हैं और यह कंपनी विभिन्न ग्रेड और आठ एमएम से लेकर 32 एमएम तक के आकार के इस्पात का विनिर्माण करती है।
कंपनी की भावी योजनाओं के बारे में इसके अध्यक्ष अश्विन सबनायगम ने कहा कि सुमंगला स्टील रेडीमेड इस्पात श्रेणी में शुरुआत करना चाहती है और इसके लिए इटली से उपकरण आयात किए गए हैं।
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
