scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतफ्यूजन लिमिटेड को आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद

फ्यूजन लिमिटेड को आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद

Text Size:

जयपुर, 29 अक्टूबर (भाषा) सूक्ष्म-वित्त कंपनी फ्यूजन लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में ताजा इक्विटी शेयर जारी कर करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेश सचदेव ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रस्तावित आईपीओ दो नवंबर को खुलेगा और चार नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 350 रुपये से लेकर 368 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

सचदेव ने कहा कि निर्गम के दौरान 600 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास पहले से मौजूद 1,36,95,466 शेयरों की बिक्री पेशकश भी की जाएगी। एंकर निवेशक एक नवंबर को बोली लगा सकेंगे।

कंपनी को मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर इक्विटी बिक्री से 1,104 करोड़ रुपये इकट्ठा होने की उम्मीद है।

फ्यूजन लिमिटेड फिलहाल देश के 19 राज्यों में परिचालन कर रही है जहां मौजूद 966 शाखाओं से करीब 29 लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं।

भाषा पृथ्वी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments