scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमेघालय सरकार ने दो पनबिजली परियोजनाओं के लिए नीपको के साथ समझौता किया

मेघालय सरकार ने दो पनबिजली परियोजनाओं के लिए नीपको के साथ समझौता किया

Text Size:

शिलांग, 26 अक्टूबर (भाषा) मेघालय सरकार ने दो जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (नीपको) के साथ समझौता किया है।

राज्य सरकार और नीपको के बीच 50 मेगावॉट की वाह उमियम पनबिजली परियोजना के पहले चरण और 100 मेगावॉट की वाह उमियम पनबिजली परियोजना-दो के विकास के लिए समझौते किया गया है।

समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसोंग, बिजली विभाग के संयुक्त सचिव डी डी शिरा और नीपको के निदेशक (कार्मिक) अनिल कुमार मौजूद थे।

तिनसॉन्ग ने नीपको का आभार व्यक्त किया और कहा कि दोनों पक्षों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर एक ‘महत्वपूर्ण और सार्थक प्रसंग’ है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments