scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमखेलभारत ने सुलतान जोहोर कप में जापान को 5-1 से हराया

भारत ने सुलतान जोहोर कप में जापान को 5-1 से हराया

Text Size:

जोहोर (मलेशिया), 25 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां जापान को 5-1 से हराकर सुल्तान जोहोर कप में फिर से जीत की राह पकड़ी।

भारत के लिए कप्तान उत्तम सिंह (तीसरे मिनट), रोहित (12वें), जॉनसन पुर्टी (21वें), बॉबी सिंह धामी (31वें) और अमनदीप लकड़ा (51वें) ने गोल किए जबकि जापान के लिए एकमात्र गोल इकुमी साकी (15वें) ने किया।

देर से शुरू हुए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने जल्द ही अपना दबदबा बना दिया और जापान को शुरू से ही दबाव में रखा। भारत को इसका फायदा मिला और उसने 12 मिनट के अंदर ही 2-0 से बढ़त हासिल कर ली।

उत्तम ने तीसरे मिनट में ही जापानी गोलकीपर को छका कर भारत को बढ़त दिलाई जबकि रोहित ने इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। साकी ने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-1 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने शुरू में हमलावर तेवर अपनाए लेकिन इसका फायदा भारत को मिला जब जॉनसन पुर्टी ने गोल दागा।

भारत ने दूसरे हाफ की शुरुआत भी शानदार तरीके से की और बॉबी सिंह ने जल्द ही टीम के खाते में चौथा गोल जोड़ दिया। भारत ने इसके बाद भी दबाव बनाए रखा और चौथे क्वार्टर में भी एक गोल करके अपनी बड़ी जीत सुनिश्चित की।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments