scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलजानता था कि स्पिन बड़ी भूमिका निभायेगी : शनाका

जानता था कि स्पिन बड़ी भूमिका निभायेगी : शनाका

Text Size:

होबार्ट, 23 अक्टूबर (भाषा) श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने रविवार को टी20 विश्व कप मैच में आयरलैंड मिली नौ विकेट की जीत का श्रेय स्पिनरों को देते हुए कहा कि ‘डेथ ओवरों’ में स्पिन विकल्प रखना कारगर रहा।

श्रीलंका की महीश तीक्षणा (19 रन देकर दो विकेट) और वानिंदु हसारंगा (25 रन देकर दो विकेट) की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे आयरलैंड की टीम आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

शनाका ने मैच के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से हम मैच खेले, उससे बहुत खुश हूं। हम जानते थे कि स्पिन बड़ी भूमिका निभायेगा, इसलिये हमने अंत की ओर काफी स्पिन गेंदबाजी करायी। ’’

कुसाल मेंडिस ने 43 गेंद में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली जिससे श्रीलंका ने आसानी से जीत दर्ज की।

शनाका ने कहा, ‘‘वह इस साल निरंतर रहा है, वह ज्यादातर समय परिस्थितियों के हिसाब से खेलना है। उसमें काफी सुधार हुआ है। यही निरंतरता की श्रीलंका को लंबे समय से जरूरत थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘डेथ ओवर में गेंदबाजी हमारी अहम चीज है और शुरूआत ही महत्वपूर्ण है। हमने काफी अच्छा काम किया। इसी आत्मविश्वास से आगे बढ़ना जारी रखेंगे। ’’

आयरलैंड के कप्तान एड्रयू बालबर्नी टीम के बल्लेबाजी प्रयास से निराश थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि वे खतरा होंगे। इसमें स्पिन ही नहीं बल्कि स्टंप और बल्ले से काफी चुनौतियां थीं। हम 160 रन के करीब बनाना चाहते थे। हम जानते थे कि वे खतरा होंगे लेकिन आपको पहले या फिर दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी ही पड़ेगी। ’’

श्रीलंका मंगलवार को पर्थ में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments