scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमखेलफीफा अंडर-17 महिला विश्व कप: खिताब के दावेदार ब्राजील ने मोरक्को को हराकर अभियान शुरू किया

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप: खिताब के दावेदार ब्राजील ने मोरक्को को हराकर अभियान शुरू किया

Text Size:

भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (भाषा) खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील ने मंगलवार को यहां ग्रुप ए के पहले मुकाबले में पदार्पण कर रहे मोरक्को को 1-0 से हराकर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

मैच का एकमात्र गोल स्ट्राइकर जॉनसन ने पांचवें मिनट में किया जिससे दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के चैंपियन ने इस मुकाबले से तीन अंक हासिल किए।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही अफ्रीका की तीन टीम में से एक मोरक्को को मैच में जल्दी गोल करने का मौका मिला लेकिन इससे चूकने के बाद ब्राजील ने पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा। ब्राजील ने 65 प्रतिशत समय गेंद को अपने कब्जे में रखा।

ब्राजील ने मोरक्को के गोल की तरफ 17 शॉट लगाए जबकि अफ्रीकी टीम उसके खिलाफ चार बार ही ऐसा कर पाई।

ब्राजील के पास बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन उसके फारवर्ड ने गोल करने के कई मौक गंवाए और साथ ही मोरक्को की रक्षापंक्ति ने प्रभावी खेल दिखाया।

मडगांव में ग्रुप बी में चिली ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments