scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलनिदा दार का अर्धशतक, पाकिस्तान ने बनाये छह विकेट पर 137 रन

निदा दार का अर्धशतक, पाकिस्तान ने बनाये छह विकेट पर 137 रन

Text Size:

सिलहट, सात अक्टूबर (भाषा) भारतीय गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी से पाकिस्तानी टीम निदा दार के नाबाद अर्धशतक के बावजूद शुक्रवार को यहां महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी।

निदा ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाये। उनके अलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन का योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा सबसे सफल रहीं जिन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये। उनके अलावा पूजा वस्त्राकर ने दो और रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments