scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेशक्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास के लिए 3 वैज्ञानिकों को दिया गया नोबेल पुरस्कार

क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास के लिए 3 वैज्ञानिकों को दिया गया नोबेल पुरस्कार

मंगलवार को फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार -2022 का ऐलान हुआ था. फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों एलेन आस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटन जेलिंगर को ये अवॉर्ड दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: केमिस्ट्री में इस साल का नोबेल पुरस्कार कैरोलिन आर बर्टोज्जी, मोर्टन मेल्डल और के. बैरी शार्पलेस को नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है. इन्हें ‘क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास के लिए’ नोबेल पुरस्कार दिया गया. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के महासचिव हैंस एलेग्रेन ने बुधवार को स्वीडन के स्टॉकहोम में करोलिंस्का इंस्टीट्यूट में विजेताओं की घोषणा की.

क्लिक रसायन और बायोऑर्थोगोनल प्रतिक्रियाओं का इस्तेमाल कैंसर की दवाएं बनाने, डीएनए मैपिंग करने और एक अधिक उपयुक्त सामग्री बनाने के लिए किया जाता है.

कैरोलिन आर बर्टोज्जी कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्थित हैं, मेल्डल डेनमार्क के कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी से हैं और शार्पलेस कैलिफोर्निया के स्क्रिप्स रिसर्च से संबद्ध हैं.

बता दें कि शार्पलेस ने इसे पहले 2001 में नोबेल पुरस्कार जीता था. वह दो बार पुरस्कार जितने वाले पांचवें व्यक्ति हैं.

फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार

गौरतलब है कि मंगलवार को फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार -2022 का ऐलान हुआ था. फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों एलेन आस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटन जेलिंगर को ये अवॉर्ड दिया गया. ‘क्वांटम मेकैनिक्स’ के क्षेत्र में कार्य करने के लिए इन तीन वैज्ञानिकों को पुरस्कार दिया गया.

वही सोमवार को स्वीडिश वैज्ञानिक स्वांते पैबो को मेडिसिन और फिजियोलॉजी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था.

ये पुरस्कार विज्ञान की दुनिया में सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है.

2022 के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पुरस्कार की घोषणा 10 अक्तूबर को की जाएगी.


यह भी पढ़ें: विज्ञापन की दुनिया को नई परिभाषा देने वाले जादूगर डैन विडेन


share & View comments