scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशदुबई में आम लोगों के लिए खुला भव्य हिंदू मंदिर, मंत्री ने किया उद्घाटन

दुबई में आम लोगों के लिए खुला भव्य हिंदू मंदिर, मंत्री ने किया उद्घाटन

गौरतलब है कि जेबेल अली गांव अलग-अलग धर्मों के उपासना स्थलों के लिए मशहूर है और वहां सात गिरजाघर, एक गुरुद्वारा और एक हिंदू मंदिर है.

Text Size:

दुबई: दुबई के जेबेल अली गांव में भारतीय और अरबी वास्तुकला के मिले-जुले स्वरूप वाले एक भव्य हिंदू मंदिर को बुधवार को दशहरा के मौके पर आधिकारिक रूप से खोल दिया गया है. यूएई के सहिष्णुता मंत्री हिज हाइनेस शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने इस हिंदू मंदिर (मंदिर) का उद्घाटन किया. इसे पहले इस मंदिर का औपचारिक उद्घाटन 1 सितंबर, 2022 को पहले ही हो चुका है.

इसे सहिष्णुता, शांति और सद्भाव के एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को मंदिर के द्वार खोल दिये गए.

अबुधाबी में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मामलों के मंत्री शेख नाह्यान बिन मुबारक अल नाह्यान और राजदूत संजय सुधीर ने दुबई में नये हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राजदूत संजय सुधीर ने संयुक्त अरब अमीरात में 35 लाख भारतीय प्रवासियों को समर्थन देने के लिए यूएई सरकार का आभार जताया.’

‘खलीज टाइम्स’ अखबार की खबर के मुताबिक, इस मौके पर पुजारियों ने ‘ओम शांति शांति ओम’ का जाप करते हुए लोगों का मंदिर में स्वागत किया और इस दौरान तबला और ढोल भी बजाए गए.

हिंदू मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मंदिर सुबह 6:30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा.

गौरतलब है कि जेबेल अली गांव अलग-अलग धर्मों के उपासना स्थलों के लिए मशहूर है और वहां सात गिरजाघर, एक गुरुद्वारा और एक हिंदू मंदिर है.


यह भी पढ़ें: विज्ञापन की दुनिया को नई परिभाषा देने वाले जादूगर डैन विडेन


share & View comments