scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमलास्ट लाफमोदी की ताकत रिजर्व में और सीबीआई चीफ की ताकत में कटौती

मोदी की ताकत रिजर्व में और सीबीआई चीफ की ताकत में कटौती

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

गोकुल गोपालकृष्णन | एशियन एज

गोकुल गोपालकृष्णन ने एशियन एज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों को 10 परसेंट आरक्षण देने को 2019 लोकसभा चुनाव के पहले वोटरों को लुभाने के दांव पर चुटकी ली है.

संदीप अध्वर्यु । द टाइम्स ऑफ़ इंडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया में संदिप अध्वर्यु ने कोटा बिल को लेकर विपक्ष द्वारा ठंडा रुख अपनाने का चित्रण किया है.

कीर्तीश भट्ट । बीबीसी न्यूज़ हिंदी

बीबीसी हिंदी में कीर्तीश भट्ट दर्शाते हैं कि कैसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहाल किए गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की ताकत को कैसे कम कर दिया गया है.

आर प्रसाद | इकोनॉमिक टाइम्स

आर.प्रसाद इकोनॉमिक टाइम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच संगीतमय नोकझोंक को दर्शा रहे हैं. जिसमें मोदी के मन की बात पर राहुल गांधी हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड से संबधित सवाल दागते हैं.

मंजुल | फर्स्टपोस्ट

फर्स्टपोस्ट के लिए मंजुल विपक्ष द्वारा 10 परसेंट कोटा बिल पर पाशोपेश में पड़ने का चित्रण किया है. शुरू में सरकार की आलोचना करने के बाद अंत में विपक्ष द्वारा समर्थन किए जाने को भी दर्शाया है.

 

Mika-Aziz-
मीका अज़ीज़ । ट्विटर

मीका अज़ीज़ उम्मीद करते हैं कि नागरिकता संशोधन विधेयक और 10 प्रतिशत कोटा बिल एनडीए सरकार के लिए संजीवनी का काम कर सकता है.

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

share & View comments