scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलमेरा ध्यान विश्व टूर फाइनल्स पर लगा है: एच एस प्रणय

मेरा ध्यान विश्व टूर फाइनल्स पर लगा है: एच एस प्रणय

Text Size:

सूरत, एक अक्टूबर (भाषा) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय की निगाहें सत्र के अंत में होने वाले विश्व टूर फाइनल्स पर लगी हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इसमें सफलता हासिल करना सुनिश्चित करने के लिये अपने कौशल को निखारना होगा।

इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर सबसे ज्यादा निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल प्रणय इस सत्र में क्वार्टर और सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं लेकिन खिताब हासिल नहीं कर पाये।

केरल के इस 30 साल के खिलाड़ी ने हाल में तोक्ये ओलंपिक चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को ताजा पुरूष एकल एचएसबीसी ‘रेस टू ग्वांग्झू’ रैंकिंग के शीर्ष से हटा दिया।

उन्होंने इस साल बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर 13 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और वह 58,090 अंक से शीर्ष पर चल रहे हैं। शीर्ष आठ खिलाड़ी साल के अंत में होने वाले विश्व टूर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करते हैं जिसका आयोजन ग्वांग्झू में 14 से 18 दिसंबर तक होगा।

राष्ट्रीय खेलों में यहां मिश्रित टीम क्वार्टरफाइनल में केरल को असम पर 3-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रणय ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान विश्व टूर फाइनल्स पर होगा। इससे पहले भी कुछ टूर्नामेंट हैं। मैं इनमें जीत के नतीजे हासिल करने की उम्मीद लगाये हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे निरंतर रहना होगा। मैं विश्व टूर फाइनल्स से पहले अच्छी लय में रहना चाहूंगा। मैं पिछले साल से अपने नतीजों से खुश हूं और मुझे निरंतर रहना होगा। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments