scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलवरूण पारीख और कार्तिक शर्मा को संयुक्त बढत

वरूण पारीख और कार्तिक शर्मा को संयुक्त बढत

Text Size:

गुरूग्राम, 29 दिसंबर ( भाषा ) अहमदाबाद के वरूण पारीख ने पांच अंडर 67 का स्कोर करके एक करोड़ ईनामी राशि के कपिल देव . ग्रांट थोर्नटन इंविटेशनल 2022 गोल्फ टूर्नामेंट में गुरूग्राम के कार्तिक शर्मा के साथ बढत बना ली ।

कार्तिक ने इवन पार 72 का स्कोर किया । वरूण ने कुल छह अंडर 210 का स्कोर किया ।

बेंगलुरू के सैयद साकिब अहमद चार अंडर 212 का स्कोर करके तीसरे स्थान पर रहे जबकि मनु गंडास तीन अंडर 213 के साथ चौथे स्थान पर रहे ।

गगनजीत भुल्लर और युवराज सिंह संधू संयुक्त 26वें स्थान पर और ज्योति रंधावा संयुक्त 36वें स्थान पर रहे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments