scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलफुटबॉल विश्व कप के दौरान दर्शकों के लिये कोविड जांच अनिवार्य

फुटबॉल विश्व कप के दौरान दर्शकों के लिये कोविड जांच अनिवार्य

Text Size:

जिनेवा, 29 सितंबर ( भाषा ) फुटबॉल विश्व कप के दौरान कतर जाने वाले दर्शकों के लिये कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा । आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

इसके साथ ही 18 वर्ष और उससे अधिक के दर्शकों को सरकारी फोन ऐप एथेराज भी डाउनलोड करना होगा जिससे उनकी गतिविधियों और स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जायेगी ।

विश्व कप आयोजकों ने कहा ,‘‘ इंडोर सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिये एथेराज का हरा संकेत जरूरी होगा ।’’

20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में दर्शकों के लिये कोरोना टीकाकरण अनिवार्य नहीं है ।

दर्शकों को कतर पहुंचने से 48 घंटे पहले ही नेगेटिव पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी या 24 घंटे पहले का आधिकारिक रैपिड एंटीजेन टेस्ट दिखाना जरूरी है ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments