scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलविश्व चैम्पियनशिप से ओलंपिक के लिये कम कोटा स्थान

विश्व चैम्पियनशिप से ओलंपिक के लिये कम कोटा स्थान

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 सितंबर ( भाषा ) विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2023 से पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये हर 18 भारवर्ग में पांच पांच कोटा स्थान ही दिये जायेंगे जबकि उपमहाद्वीपीय क्वालीफायर से भी कोटे मिलेंगे ।

युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पेरिस खेलों के लिये क्वालीफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव की बुधवार को घोषणा की ।

विश्व चैम्पियनशिप 16 से 24 सितंबर तक रूस में होगा जो पेरिस ओलंपिक के लिये पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है । इसके अलावा उपमहाद्वीपीय क्वालीफायर और 2024 विश्व ओलंपिक क्वालीफायर से भी कोटे दिये जायेंगे ।

इससे पहले विश्व चैम्पियनशिप से हर भारवर्ग में छह कोटे दिये जाते थे लेकिन अब कुल 90 कोटे ही मिलेंगे । उपमहाद्वीपीय क्वालीफायर से 144 पहलवान पेरिस खेलों में भाग लेंगे । विश्व ओलंपिक क्वालीफायर से हर भारवर्गमें तीन कोटे दिये जायेंगे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments