scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशगुजरात में 28 सितंबर को यात्रा निकालेगी कांग्रेस

गुजरात में 28 सितंबर को यात्रा निकालेगी कांग्रेस

Text Size:

राजकोट, 23 सितंबर (भाषा) गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में 28 सितंबर को कांग्रेस पार्टी दिन भर चलने वाली एक यात्रा निकालेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नवरात्र पर्व के दौरान निकाली जाने वाली इस यात्रा को ‘चलो कांग्रेस के साथ मां के द्वार’ नाम दिया गया है। विधायक ललित कागथरा ने बताया कि यात्रा की शुरुआत राजकोट शहर से होगी।

कागथरा ने संवाददाताओं से कहा, “28 सितंबर को हम ‘चलो कांग्रेस के साथ मां के द्वार’ रैली निकालेंगे जिसका प्रभाव सौराष्ट्र की 25 विधानसभा सीटों पर होगा।” पाटीदार समुदाय के नेता नरेश पटेल मां खोडियार मंदिर पर यात्रा का स्वागत करेंगे। पटेल को क्षेत्र के लेउवा पाटीदार समुदाय का अच्छा समर्थन प्राप्त है।

कागथरा ने कहा कि खोदलधाम मंदिर के न्यासी पटेल राजकोट जिले में कागवड में पांच सौ वाहनों के साथ रैली का स्वागत करेंगे। कागथरा ने कहा कि रैली राजकोट से शुरू होगी और जूनागढ़ जिले के सिदसर में इसका समापन होगा।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments