scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमुंबई हवाईअड्डे पर 18 अक्टूबर को छह घंटे के लिये उड़ानों का परिचालन रहेगा निलंबित

मुंबई हवाईअड्डे पर 18 अक्टूबर को छह घंटे के लिये उड़ानों का परिचालन रहेगा निलंबित

Text Size:

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) मुंबई हवाईअड्डे पर हवाईपट्टी (रनवे) के रखरखाव कार्यों को लेकर 18 अक्टूबर को उड़ानों का परिचालन छह घंटे के लिये निलंबित रहेगा। हवाईअड्डे का संचालन करने वाले अडाणी समूह ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

मुंबई हवाईअड्डे पर दो ‘इंटरसेक्टिंग’ रनवे हैं। यहां से प्रतिदिन लगभग 800 उड़ानों का परिचालन होता है। इससे यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाद दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है।

हवाईअड्डा परिचालक अडाणी समूह ने कहा कि रखरखाव संबंधी कार्यों के लिये उसकी 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम पांच बजे तक दोनों रनवे को बंद करने की योजना है।

मुंबई हवाईअड्डा चलाने वाले संयुक्त उद्यम में अडाणी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (सीएसएमआई) ने कहा कि सुचारू रूप से रखरखाव कार्यों को पूरा करने के लिये उड़ानों का पुनर्निर्धारण किया गया है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments