scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशअर्थजगतनीलेकणि ने यूपीआई के जरिये बीएनपीएल उत्पादों की पेशकश की वकालत की

नीलेकणि ने यूपीआई के जरिये बीएनपीएल उत्पादों की पेशकश की वकालत की

Text Size:

मुंबई, 20 सितंबर (भाषा) प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज नंदन नीलेकणि ने मंगलवार को यूपीआई पर ‘अभी खरीदो, बाद में भुगतान करो’ (बीएनपीएल) जैसे कई अन्य क्रेडिट उत्पादों की पेशकश की वकालत की।

नीलेकणि ने एकीकृत भुगतान मंच (यूपीआई) पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की तरफ से रुपे क्रेडिट कार्ड पेश किए जाने के बाद कहा कि यह इस भुगतान मंच पर क्रेडिट मुहैया कराने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नीलेकणि ने कहा, ‘‘हम यूपीआई मंच पर रुपे क्रेडिट कार्ड जारी कर अभी हालात का जायजा ले रहे हैं। यह इस दिशा में उठाया गया समझदारी भरा पहला कदम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे हम आगे बढ़ेंगे और रिजर्व बैंक का भरोसा इसपर बढ़ता है, यूपीआई कार्ड पर क्रेडिट के कई दूसरे रूप भी देखने को मिलेंगे और बीएनपीएल जैसी नई क्रेडिट संभावनाएं भी नजर आएंगी।’’

हालांकि, रिजर्व बैंक ने बीएनपीएल जैसे पूर्व-भुगतान समाधानों को लेकर कुछ चिंताएं जताई हैं।

नीलेकणि ने कहा, ‘‘कल्पना करें कि यूपीआई पर 40.5 करोड़ लोग मौजूद हैं और अगर बीएनपीएल समाधानों के जरिये क्रेडिट तक उनकी पहुंच बनती है तो यह क्रेडिट के उपभोक्ता उपयोग का व्यापक स्तर पर लोकतांत्रिकरण होगा।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments