scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकिर्लोसकर इंडस्ट्रीज से स्वराज इंजन्स में 17.41 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा

किर्लोसकर इंडस्ट्रीज से स्वराज इंजन्स में 17.41 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ने कहा है कि वह किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लि. से स्वराज इंजन्स लि. में अतिरिक्त 17.41 प्रतिशत हिस्सेदारी 296 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस अधिग्रहण के साथ कंपनी की स्वराज इंजन्स में हिस्सेदारी मौजूदा के 34.72 प्रतिशत से बढ़कर 52.13 प्रतिशत हो जाएगी।

कंपनी ने 1,400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 21,14,349 इक्विटी शेयर लेने का प्रस्ताव किया है। यह चुकता शेयर पूंजी का 17.41 प्रतिशत हिस्सा है।

सूचना के अनुसार, इसके साथ एसईएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा की अनुषंगी बन जाएगी।

पंजाब के मोहली की कंपनी एसईएल डीजल इंजन और उसके उपकरण बनाती है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments