नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय पांच साल की नई विदेश व्यापार नीति संभवत: 29 सितंबर को जारी करेगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस नीति का उद्देश्य से देश से निर्यात बढ़ाना है।
मौजूदा विदेश व्यापार नीति (2015-20) 30 सितंबर तक लागू है।
सरकार ने कोविड-19 महामारी की वजह से 31 मार्च, 2020 को इस नीति को एक साल के लिए 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया था। इसके बाद इसे इस साल सितंबर तक बढ़ाया गया।
नीति में सरकार वस्तुओं और सेवाओं के निर्यातकों के लिए समर्थन उपायों की घोषणा करती है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘नई विदेश व्यापार नीति 29 सितंबर को जारी की जाएगी। निर्यात केंद्र योजना के रूप में जिले भी इस दस्तावेज का हिस्सा होंगे।’’
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त की अवधि में देश का निर्यात 17.68 प्रतिशत बढ़कर 193.51 अरब डॉलर रहा है। इस दौरान आयात 45.74 प्रतिशत बढ़कर 318 अरब डॉलर रहा है। इस तरह व्यापार घाटा बढ़कर 124.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। अप्रैल-अगस्त, 2021 में व्यापार घाटा 53.78 अरब डॉलर था।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.