नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. ने मध्य प्रदेश के धार जिले में 325 मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना चालू की है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस संयंत्र के चालू होने के साथ कंपनी के परिचालन वाले संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़कर 6,100 मेगावॉट हो गयी है।
बयान के अनुसार, ‘‘अडाणी ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी अडाणी विंड एनर्जी एमपी वन प्राइवेट लि. ने मध्य प्रदेश के धार में 324.4 मेगावॉट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र लगाया है।’’
कंपनी ने इस संयंत्र से उत्पादित बिजली के लिये सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 25 साल का खरीद समझौता किया है। यह समझौता 2.83 रुपये प्रति यूनिट (किलोवॉट प्रति घंटा) की दर पर किया गया है।
इस संयंत्र का प्रबंधन अडाणी समूह का एनर्जी नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर प्लेटफॉर्म करेगा। यह मंच प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करता है।
कंपनी फिलहाल 20,400 मेगावॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसमें परिचालन में आ चुकी और निर्माणधीन परियोजनाएं शामिल हैं।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.