scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअर्थजगतनेपाल को 52 अरब रुपये का रियायती कर्ज देगा विश्व बैंक

नेपाल को 52 अरब रुपये का रियायती कर्ज देगा विश्व बैंक

Text Size:

काठमांडू, 18 सितंबर (भाषा) विश्व बैंक ने रविवार को कहा कि वह संपर्क सुविधा में सुधार और क्षेत्रीय बाजारों में पहुंच बढ़ाने के लिए नेपाल को 52 अरब रुपये से अधिक का रियायती कर्ज देगा।

विश्व बैंक की नेपाल इकाई ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। इसके मुताबिक, नेपाल सरकार और विश्व बैंक ने क्षेत्रीय परिवहन एवं व्यापार संपर्क परियोजना के लिए 34.96 अरब रुपये और डिजिटल नेपाल प्रोत्साहन परियोजना के लिए 17.79 अरब रुपये के रियायती वित्तीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

नेपाल सरकार की ओर से वित्त सचिव कृष्ण हरि पुष्कर और विश्व बैंक के कंट्री निदेशक (मालदीव, नेपाल और श्रीलंका) फारिस हदाद जेरवस ने इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा और विश्व बैंक के उपाध्यक्ष (दक्षिण एशिया) मार्टिन रेजर भी मौजूद थे।

पुष्कर ने कहा, ‘‘ये परियोजनाएं संपर्क और कारोबार को बेहतर बनाकर, लोगों और कारोबार के डिजिटलीकरण और क्षेत्रीय बाजारों में पहुंच बढ़ाकर नेपाल की आर्थिक संभावनाओं के दरवाजे खोलने में मददगार होंगी।’’

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments