scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअर्थजगतब्रिजस्टोन का अगले साल तक विनिर्माण क्षमता 10 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य

ब्रिजस्टोन का अगले साल तक विनिर्माण क्षमता 10 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य

Text Size:

मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) जापान की टायर विनिर्माता कंपनी ब्रिजस्टोन मूल उपकरण विनिर्माताओं और कलपुर्जों के बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए अगले वर्ष तक अपनी विनिर्माण क्षमता में दस फीसदी की बढ़ोतरी करना चाहती है।

कंपनी की भारतीय इकाई के प्रमुख पराग सतपुते ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में इस योजना की जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी घरेलू बाजार में अपनी ईवी (बिजली से चलने वाले वाहन) टायर प्रौद्योगिकी लाने पर काम कर रही है। जापान, यूरोप और अमेरिका में ईवी श्रेणी के लिए वह टायर पहले से उपलब्ध करवा रही है।

कलपुर्जों के घरेलू यात्री कार टायर बाजार में ब्रिजस्टोन इंडिया की हिस्सेदारी 20 फीसदी है। इस बाजार का कुल आकार 20 लाख टायर प्रतिमाह है।

सतपुते ने कहा, ‘‘अगले वर्ष तक हमारी योजना क्षमता को बढ़ाने और प्रतिदिन 3,500 टायर की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने की है। इसकी वजह यह है कि भारत में हमारा कारोबार बहुत अच्छी गति से बढ़ रहा है।’’

ब्रिजस्टोन इंडिया के दो संयंत्र काम कर रहे हैं। इनमें से एक पुणे में है जबकि दूसरा संयंत्र मध्य प्रदेश के पीथमपुर में है। इन दोनों संयंत्रों की कुल स्थापित क्षमता 30,000 टायर प्रतिदिन की है।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments