scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशप्रखंड प्रमुख के पति समेत तीन गांजा के व्यापार में गिरफ्तार

प्रखंड प्रमुख के पति समेत तीन गांजा के व्यापार में गिरफ्तार

Text Size:

मेदिनीनगर, 16 सितम्बर (भाषा) पलामू जिले में विशेष पुलिस टीम ने प्रखंड प्रमुख के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक लाख रुपये मूल्य से अधिक का 18.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि चौनपुर प्रखंड की प्रमुख गायत्री देवी के पति ध्रुव कुमार गुप्ता और इनके सहयोगी विक्रम महतो और रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से गांजे की यह बरामदगी की गयी है ।

उन्होंने बताया कि गांजा पोलीथिन में भरकर पैकेट बनाये गये थे। उन्होंने बताया कि गांजा दो जगहों से बरामद हुआ।

कुछ गांजा एक सरकारी राशन दुकान में छिपाकर रखा गया था और शेष गुप्ता के आवास से बरामद हुआ।

भाषा, संवाद, इन्दु संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments