scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअगस्त में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.01 करोड़ हुई

अगस्त में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.01 करोड़ हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) देश में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या अगस्त में जुलाई की तुलना में चार प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.01 करोड़ हो गयी। जुलाई में 97.05 लाख यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से सफर किया था।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘इस साल जनवरी से अगस्त के दौरान कुल 7.70 करोड़ लोगों ने घरेलू उड़ानों के जरिये यात्रा की। इसमें सालाना आधार पर 67.38 प्रतिशत और मासिक आधार पर 50.96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की घरेलू बाजार में अगस्त के दौरान हिस्सेदारी 57.7 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 58.8 प्रतिशत थी।

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, विस्तार की आलोच्य माह में कुल घरलू यात्रियों की संख्या में हिस्सेदारी 9.7 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 10.4 प्रतिशत थी।

देश की नई एयरलाइन आकाश ने इस दौरान घरेलू बाजार में 0.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। कंपनी ने सात अगस्त को परिचालन शुरू किया है।

एयरएशिया समय पर प्रदर्शन के मामले में पिछले महीने शीर्ष स्थान पर रही जबकि विमानों में सीटों के मुकाबले क्षमता उपयोग स्पाइसजेट में सबसे अधिक 84.6 प्रतिशत का रहा।

इसके अलावा विस्तार और इंडिगो के विमानों में क्षमता उपयोग 84.4 प्रतिशत रहा जबकि गो फर्स्ट, एयर इंडिया, एयरएशिया और अलायंस एयर में यह क्रमश: 81.6 प्रतिशत, 73.6 प्रतिशत, 74.9 प्रतिशत और 65.5 प्रतिशत था।

कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित होने के बाद देश का विमानन क्षेत्र सुधार की राह पर है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments