scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत में 250 अरब डॉलर के कुल मूल्यांकन वाले 100 यूनिकॉर्नः सीतारमण

भारत में 250 अरब डॉलर के कुल मूल्यांकन वाले 100 यूनिकॉर्नः सीतारमण

Text Size:

चेन्नई, 10 सितंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत में सौ से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां हैं जिनका कुल मूल्य 250 अरब डॉलर है और ये यूनिकॉर्न पिछले कुछ वर्षों में 63 अरब डॉलर से अधिक राशि जुटाने में सफल रहे हैं।

सीतारमण ने तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन एवं विनिर्माण संस्थान के 10वें दीक्षांत समारोह में कहा कि अमेरिका की मशहूर सिलिकॉन वैली में करीब 25 फीसदी स्टार्टअप का प्रबंधन भारतीय मूल के लोगों के हाथों में ही है जो देश के लिए बेहद गर्व की बात है।

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में स्टार्टअप परिवेश बहुत अच्छी तरह से विकसित हुआ है और इन सभी 100 यूनिकॉर्न का कुल मूल्य 250 अरब डॉलर है। ये यूनिकॉर्न पूंजी बाजार से अब तक 63 अरब डॉलर जुटाने में कामयाब रहे हैं। एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी उद्यमी बन सकते हैं और दूसरे लोगों को रोजगार दे सकते हैं। यह ऐसी जगह नहीं है जहां उद्यमशीलता चिंता की बात हो या इसमें जोखिम हो। इसमें जोखिम हो सकता है लेकिन यह संभव है कि आप सभी अपने दम पर उद्यमी बन जाएं।’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘सिलिकॉन वैली में 25 फीसदी स्टार्टअप की कमान भारतीय मूल के लोगों के हाथों में ही है।’’

सीतारमण ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का जिक्र किया जिसमें उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ का नारा दिया था। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘जय विज्ञान और जय अनुसंधान में आपका योगदान सामने आएगा और यही 2047 में देश के 100वें स्वतंत्रता दिवस तक भारत को प्रौद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ाएगा और इसे आधुनिक देश बनाएगा।’’

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments