scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएंड्रॉयड, गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर टीवी सेट बनाएगी डिक्सन टेक्नोलॉजीज

एंड्रॉयड, गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर टीवी सेट बनाएगी डिक्सन टेक्नोलॉजीज

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज एंड्रॉयड और गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर टीवी सेट बनाएगी।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में उसने गूगल के साथ एक समझौता किया है और एंड्रॉयड और गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर एलईडी टीवी सेट बनाने के लिए उप-लाइसेंस अधिकार प्राप्त किया है।

एंड्रॉयड और गूगल टीवी, दो ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, जिन्हें गूगल ने विभिन्न स्मार्ट टीवी मॉडल को समर्थन देन के लिए विकसित किया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि इस समझौते की मदद से उसे किफायती स्मार्ट टीवी बनाने और एलईडी टीवी श्रेणी में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया कि डिक्सन भारत में एंड्रॉयड और गूगल टीवी से संबंधित उप-लाइसेंस अधिकार प्राप्त करने वाला पहला अनुबंध विनिर्माता है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज भारत में एलईडी टीवी का सबसे बड़ा विनिर्माता है, जिसकी वार्षिक क्षमता 60 लाख इकाई है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अतुल बी लाल ने कहा कि यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल में योगदान करने के कंपनी के प्रयासों की दिशा में उठाया गया कदम है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments