मुंबई, दो सितंबर (भाषा) ब्लू एनर्जी मोटर्स ने देश के पहले एलएनजी-चालित हरित ट्रक बनाने वाले संयंत्र की शुक्रवार को पुणे के चाकन में शुरुआत की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) से चलने वाले भारी ट्रकों का निर्माण अपने इस संयंत्र में करेगी। शुरुआती दौर में वह इस संयंत्र में ट्रैक्टर मॉडल का निर्माण करेगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस संयंत्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर गडकरी ने कहा, ‘‘एलएनजी भविष्य का ईंधन है। यह लागत में किफायती होने के साथ परिवहन क्षेत्र की तस्वीर बदलने की क्षमता भी रखता है। यह पेट्रोल एवं डीजल का आसान विकल्प बन सकता है जिनका हम बड़े पैमाने पर आयात करते हैं। एलएनजी के इस्तेमाल से लॉजिस्टिक पर होने वाले खर्च में बचत होगी।’’
ब्लू एनर्जी मोटर्स ने पहले ही इटली की कंपनी इवेको ग्रुप के इंजन ब्रांड एफपीटी इंडस्ट्रियल के साथ करार किया हुआ है। कंपनी के पहले एलएनजी ट्रकों में एफपीटी के बनाए इंजन ही इस्तेमाल किए जाएंगे।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिरुद्ध भुवल्का ने कहा, ‘‘चाकन में भारत का पहला एलएनजी ट्रक विनिर्माण संयंत्र लगाना हरित ट्रक क्रांति को गति देने की दिशा में हमारा पहला कदम है।’’
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.