scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतनियुक्ति गतिविधियां अगस्त में स्थिर, बीमा क्षेत्र में तेज वृद्धि : रिपोर्ट

नियुक्ति गतिविधियां अगस्त में स्थिर, बीमा क्षेत्र में तेज वृद्धि : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, दो सितंबर (भाषा) देश में नियुक्ति गतिविधियां अगस्त के दौरान सालाना आधार पर छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ स्थिर रही। बीमा क्षेत्र में नियुक्ति संबंधी गतिविधियों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।

रोजगार मंच नौकरी.कॉम की तरफ से जारी ‘जॉबस्पीक’ सूचकांक के अनुसार, अगस्त, 2022 के दौरान नई भर्तियों से संबंधित ‘विज्ञापन’ बढ़कर 2,828 पर पहुंच गए। इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 2,673 थे।

इससे पिछले महीने यानी जुलाई की तुलना में नई भर्तियों से संबंधित जानकारियों या विज्ञापन में 10.78 प्रतिशत की कमी आई है। तब इनका आंकड़ा 3,170 था।

नौकरी जॉब स्पीक मासिक आधार पर जारी होने वाला सूचकांक है। यह हर महीने नौकरी.कॉम वेबसाइट पर नौकरियों के विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति गतिविधियों की गणना करता है।

बीमा क्षेत्र ने लगातार सातवीं बार नयी नियुक्ति संबंधी गतिविधियों में वार्षिक वृद्धि दर्ज की। इसमें आलोच्य माह के दौरान सालाना आधार पर 87 प्रतिशत की भारी उछाल आया।

यात्रा और होटल उद्योग में 56 प्रतिशत, वाहन और वाहन से जुड़े क्षेत्र में 29 प्रतिशत, रियल एस्टेट में 24 प्रतिशत और खुदरा उद्योग में 18 प्रतिशत समेत अन्य क्षेत्रों में भी नियुक्ति संबंधी गतिविधियों में सकरात्मक वृद्धि हुई है।

नौकरी.कॉम के मुख्य कारोबार अधिकारी पवन गोयल ने कहा, ‘‘पिछले दो-तीन महीनों में असाधारण वृद्धि दर देखने के बाद भर्ती गतिविधि में स्थिरता के संकेत दिखाई दे रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों में इसका रुख क्या रहता है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments