scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतवॉटरबेस लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश में झींगा प्रसंस्करण इकाई का उन्नयन किया

वॉटरबेस लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश में झींगा प्रसंस्करण इकाई का उन्नयन किया

Text Size:

चेन्नई, दो सितंबर (भाषा) झींगा के लिए चारा बनाने वाली वॉटरबेस लिमिटेड ने पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में अपने प्रसंस्करण कारखाने का उन्नयन किया है। कंपनी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस उन्नयन के साथ यह संयंत्र हर साल 5,000 टन से अधिक कच्चे झींगा को संसाधित (प्रसंस्करण) कर सकता है।

चेन्नई की कंपनी ‘द वॉटरबेस लिमिटेड’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रमाकांत अकुला ने कहा, ‘‘पिछले दशक में झींगा निर्यात में तेजी से वृद्धि हुई है और वैश्विक बाजार में भारत की हिस्सेदारी भी तेजी से बढ़ी है। स्वस्थ और पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उपभोग के बारे में जागरूकता बढ़ने से कई देशों में इसकी मांग बढ़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बढ़ती आबादी और विकासशील देशों की बढ़ती मांग निकट भविष्य में इस क्षेत्र के लिए शुभ संकेत हैं।’’

नेल्लोर में इकाई में उच्च गुणवत्ता मानकों और बेहतर निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक मशीनरी जैसे ग्रेडिंग मशीन, कन्वेयर, कंडेन्सर और अन्य प्रसंस्करण उपकरण हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि वह अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, कनाडा, मेक्सिको, चीन और पश्चिम एशिया जैसे बाजारों में मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments