scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीति'2024 में आपको सत्ता से बाहर कर देंगे', ममता ने BJP को दी उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती

‘2024 में आपको सत्ता से बाहर कर देंगे’, ममता ने BJP को दी उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती

सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. मैंने सुना है कि बीजेपी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज किया है. मुझे गिरफ्तार करो और देखो क्या होता है.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगर उनके अधिकारियों को बीजेपी दिल्ली बुलाएगी तो वह भी राज्य में काम करने वाले केंद्र के अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लेगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘अगर हमारे अधिकारियों को दिल्ली बुलाया जाता है तो हम राज्य में काम करने वाले केंद्रीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. मैंने सुना है कि बीजेपी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज किया है. मुझे गिरफ्तार करो और देखो क्या होता है… 2024 में हम भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे.’

पश्चिम बंगाल के सीएम ने कहा, ‘केंद्र सरकार राज्य के फंड को मंजूरी नहीं दे रही है, जनता का पैसा विदेशों में भेज रही है. वृंदावन में ‘मंथन’ के लिए करोड़ों खर्च कर रही है. वे हमें चोर कहते हैं. मैंने 12 साल में पूर्व सांसद के रूप में 1 लाख रुपये पेंशन नहीं ली. महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए बीजेपी को पैसा कहां से मिला.

ममता ने छात्र शाखा की रैली में बोलते हुए कहा कि मेरे पास भी सीबीआई, ईडी और केंद्र के अफसरों के खिलाफ मामले हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में केद्र के कम से कम आठ अधिकारियों के खिलाफ मामले हैं.

ममता ने ये भी कहा कि टीएमसी बिलकिस बानो मामले में शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन के लिए 48 घंटे का धरना देगी, जिन्हें कि गुजरात सरकार ने रिहा कर दिया है.

उन्होंने कहा मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों व काला धन का इस्तेमाल विपक्षी सराकारों को गिराने में कर रही है.


यह भी पढ़ें: अगर कांग्रेस चुनाव प्रबंधन सीखना चाहती है, तो उसे बस अपनी कर्नाटक इकाई को देखने की जरूरत है


 

share & View comments