scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिके चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Text Size:

हैदराबाद :  के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. यह उनका दूसरा कार्यकाल है.

राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

तेलंगाना विधान परिषद के सदस्य मोहम्मद महमूद अली ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली. अली जो पिछली कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री थे, उनके फिर से इस पद पर काबिज होने की संभावना है.

केसीआर द्वारा अगले सप्ताह कैबिनेट का विस्तार किए जाने की संभावना है. टीआरएस 119 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 88 सीटों पर जीत दर्ज करके दोबारा सत्ता में आई है.

तेलंगाना में 7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस को 88 सीटें प्राप्त हुई हैं. तेलंगाना में टीआरएस ने समय से पहले विधानसभा भंग कर दिया था. इस तरह वह चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को बुरी तरह परास्त करने में कामयाब रही.

तेलंगाना में कांग्रेस ने टीडीपी के साथ गठबंधन करके टीआरएस को चुनौती देने की कोशिश की लेकिन परिणामों में कांग्रेस चारो खाने चित्त हो गयी.

share & View comments