scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेश‘बस्तर फाइटर्स’ के लिए चुने गये 2100 कांस्टेबल में नौ ट्रांसजेंडर

‘बस्तर फाइटर्स’ के लिए चुने गये 2100 कांस्टेबल में नौ ट्रांसजेंडर

Text Size:

रायपुर / कांकेर, 16 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बस्तर जिले में तैनात करने के लिए गठित राज्य पुलिस की नयी विशेष इकाई ‘बस्तर फाइटर्स’ में 2100 कांस्टेबल चुने गये हैं जिनमें नौ ट्रांसजेंडर भी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य पुलिस ने पहली बार बस्तर रेंज में तैनाती के लिए ट्रांसजेंडर लोगों की भर्ती की है। पुलिस का मानना है कि ये लोग आदिवासी बहुल क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था में नया आयाम जोड़ेंगे।

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने चयन पर इन लोगों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि तृतीय लिंगी समुदाय के चयनित नौ लोगों में आठ कांकेर के हैं और एक बस्तर जिले से है।

भाषा

वैभव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments