लंदन, 15 अगस्त (भाषा) महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि उपभोक्ता जागरूकता और सरकारी समर्थन को देखते हुए यह इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों के क्षेत्र में उतरने का सही समय है।
इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन के क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए कंपनी ने घोषणा की है कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी उतारेगी। कंपनी ने कहा कि उसकी पहली चार गाड़ियां 2024 से 2026 के बीच बाजार में आएंगी।
कंपनी इन पांच गाड़ियों में पहली 2024 के अंत में भारतीय बाजार में उतारेगी।
आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘‘आज सरकार से मिल रहे समर्थन और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता आने तथा पर्यावरण को लेकर सजग होने से हमारा मानना है कि बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज के साथ यह हमारे लिए चार पहिया बाजार में उतरने का सही समय है।’’
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.