नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) इंडियाबुल्स रियल स्टेट (आईबीआरईएल) का जून में खत्म तिमाही में शुद्ध कर्ज मार्च तिमाही की तुलना में 54 फीसदी घटकर 464 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा एम्बेसी समूह के साथ उसके विलय की अंतिम प्रक्रिया अभी चल रही है।
इंडियाबुल्स रियल स्टेट लिमिटेड ने निवेशक प्रस्तुतिकरण में यह जानकारी दी।
इसमें आईबीआरईएल ने कहा कि जून तिमाही में उसका शुद्ध कर्ज 464 करोड़ रुपये रहा है जो 31 मार्च 2022 की तुलना में कम है जब शुद्ध कर्ज 1,005 करोड़ रुपये था। उसका सकल कर्ज 1,310 करोड़ रुपये से घटकर 739 करोड़ रुपये हो गया है।
प्रस्तुतिकरण में बताया गया, ‘‘एम्बेसी समूह के साथ विलय एनसीएलटी की समीक्षा के अंतिम चरण में है। इस पर अगली सुनवाई आठ सितंबर 2022 को होनी है।’’
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.