scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसुजलॉन को आरईसी के 3,000 करोड़ रुपये के पुनर्वित्त से वित्तीय संकट खत्म होने का भरोसा

सुजलॉन को आरईसी के 3,000 करोड़ रुपये के पुनर्वित्त से वित्तीय संकट खत्म होने का भरोसा

Text Size:

मुंबई, 15 अगस्त (भाषा) पवन टरबाइन निर्माता कंपनी, सुजलॉन समूह का मानना है कि आरईसी के नेतृत्व में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण पुनर्वित के साथ उसकी वित्तीय कठिनाइयां दूर होंगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुणे स्थित यह कंपनी कभी अपने 6,500 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज का भुगतान करने को लेकर जूझ रही थी, लेकिन बेहतर ऑर्डर बुक, व्यवसाय की बेहतर संभावना और सरकार की अनुकूल नीतियां कंपनी को राहत प्रदान करेंगी।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी हिमांशु मोदी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के पुनर्वित्त ऋण को कम करने के लिए वित्त वर्ष के अंत तक शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि ऋण पक्ष पर हालिया घटनाक्रम में आरईसी और इरेडा ने पुनर्वित्त के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया और एसबीआई के नेतृत्व वाले 16-बैंकों के समूह ने कंपनी में 5 प्रतिशत इक्विटी के लिए समझौता किया। शेष 3,500 करोड़ रुपये का निवेश, इसकी बैलेंस शीट को मजबूत करने में मदद करेगा।

भाषा राजेश राजेश मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments