scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशअर्थजगतचेन्नई बंदरगाह पर अत्याधुनिक कंटेनर स्कैनर की शुरुआत

चेन्नई बंदरगाह पर अत्याधुनिक कंटेनर स्कैनर की शुरुआत

Text Size:

चेन्नई, 14 अगस्त (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को प्रभावी सीमा नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यहां चेन्नई बंदरगाह पर एक अत्याधुनिक कंटेनर स्कैनर की शुरुआत की।

अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई बंदरगाह में वर्तमान में एक मोबाइल कंटेनर स्कैनर, फिक्स्ड कंटेनर स्कैनर लगा हुआ है। यह 2014 से ही चेन्नई सीमा शुल्क विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।

चेन्नई बंदरगाह ट्रस्ट की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बंदरगाह पर स्कैनिंग बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कंटेनर स्कैनर से होकर वाहनों के गुजरने की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा गया था। कंटेनरों के पारगमन समय को कम करते हुए नया स्कैनर बंदरगाह की स्कैनिंग क्षमता में काफी वृद्धि करेगा।

इसमें कहा गया है कि यह सुविधा सीमा शुल्क अधिकारियों को प्रभावी सीमा नियंत्रण सुनिश्चित करने में भी सक्षम बनाएगी।

चेन्नई शहर के दो दिवसीय दौरे पर आए सोनोवाल ने 40 किलो लीटर प्रतिदिन और 90 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र के शिलान्यास समारोह में भी भाग लिया।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments