scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतझुनझुनवाला को उनकी दूरदर्शिता, बाजारों की समझ के लिए याद किया जाएगा: रतन टाटा

झुनझुनवाला को उनकी दूरदर्शिता, बाजारों की समझ के लिए याद किया जाएगा: रतन टाटा

Text Size:

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने रविवार को कहा कि जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला को हमेशा बाजारों के बारे में उनकी गहरी समझ के साथ-साथ उनके हंसमुख व्यक्तित्व, दयालुता और दूरदर्शिता के लिए याद किया जाएगा।

झुनझुनवाला ने तीन दर्जन से अधिक कंपनियों में निवेश किया था, जिनमें टाटा समूह की इकाई टाइटन भी शामिल है। इसके अलावा उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, रैलिस इंडिया, एस्कॉर्ट्स, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स भी शामिल रही हैं।

रतन टाटा ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘झुनझुनवाला को भारत के शेयर बाजारों के बारे में उनकी गहरी समझ के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्हें उनके हंसमुख व्यक्तित्व, दयालुता और दूरदर्शिता के लिए भी याद रखा जाएगा।’

उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है, जिन्हें इस बड़े नुकसान का बोझ सहना पड़ा है।

रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से झुनझुनवाला का निधन हो गया।

भाषा

रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments