मंगलुरु, 12 अगस्त (भाषा) सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एअर इंडिया के विमान से दुबई से आए एक यात्री के पास से 831 ग्राम वजन का 24 कैरेट सोना जब्त किया।
सीमा शुल्क विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केरल के कासरगोड का रहने वाला यात्री सोने को पेस्ट के रूप में लेकर जा रहा था।
विज्ञप्ति के मुताबिक, यात्री ने सोने को एक सफेद रंग की थैली में बांधकर और अपने अधोवस्त्र में छिपाया था। जब्त किए गए सोने का बाजार मूल्य 43.29 लाख रुपये के करीब आंका गया है।
बृहस्पतिवार को एक अन्य कार्रवाई में हवाई खुफिया इकाई के अधिकारियों ने भटकल के रहने वाले एक पुरुष यात्री से 5,97,040 रुपये के भारतीय मुद्रा मूल्य के बराबर मिश्रित विदेशी मुद्रा जब्त की। व्यक्ति स्पाइसजेट के विमान से दुबई की यात्रा करने वाला था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्री ने अपने हैंडबैग में यह मुद्रा छिपाकर रखी थी।
भाषा फाल्गुनी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
