scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशतेलंगाना की राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं

तेलंगाना की राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं

Text Size:

हैदराबाद, 11 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को रक्षा बंधन के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

सुंदरराजन ने कहा कि रक्षा बंधन भाइयों और बहनों के बीच शाश्वत बंधन का प्रतीक है।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस अवसर पर सभी भाई अपनी बहनों के प्रति आत्मीयता, ढेर सारा स्नेह प्रदर्शित करते हैं और उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हैं।

राज्यपाल ने कहा, ‘भाइयों की कलाई में बंधी जाने वाली राखी बहनों के लिए रक्षा का एक उत्कृष्ट प्रतीक हो।’

उन्होंने कामना की कि यह त्योहार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की सच्ची भावना से मनाया जाए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राव ने कहा कि राखी का त्योहार इस बात का प्रतीक है कि भाई हमेशा अपनी बहनों के साथ खड़े रहते हैं और उनकी रक्षा करते हैं।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments