scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहिमाचल प्रदेश पर 64,904 करोड़ रुपये का कर्ज : मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश पर 64,904 करोड़ रुपये का कर्ज : मुख्यमंत्री

Text Size:

शिमला, 11 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में बताया कि वर्तमान में राज्य पर 64,904 करोड़ रुपये का कर्ज है।

उन्होंने मानसून सत्र के दूसरे दिन अपनी सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान यह जानकारी दी।

कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने दरअसल राज्य पर 80,000 करोड़ रुपये का बकाया होने का दावा किया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने अपनी सीट से उठकर यह आंकड़ा दिया।

ठाकुर ने कहा कि एक कांग्रेस विधायक का कहना है कि राज्य पर 70,000 करोड़ रुपये का कर्ज है, दूसरे का कहना है कि यह 75,000 करोड़ रुपये और किसी तीसरे का कहना है कि यह 80,000 करोड़ रुपये है। लेकिन इनमें से कोई भी सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान ऋण में 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि वर्तमान सरकार के दौरान कोविड-19 महामारी के बावजूद यह केवल 35 प्रतिशत बढ़ा है।

ठाकुर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कुल मिलाकर 19,200 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था जबकि उनकी सरकार ने 16,998 करोड़ रुपये का ही कर्ज लिया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments